टूटी सडक़ से त्रस्त दुकानदारों ने लगाया जाम, चाबियां सौंपने की चेतावनी
हनुमानगढ़। संगरिया रोड पर सीवरेज पाइप बिछाने के नाम पर पिछले चार माह से खुदी पड़ी सडक़ अब शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गई है। सडक़ के बुरे हालातों के चलते बुधवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि सीवरेज पाइप डालने के बाद सडक़ निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी, जो टेंडर की शर्तों में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है।
No comments