Breaking News

पंजाब निवासी युगल साढे 18 किलो पोस्त सहित काबू

श्रीगंगानगर में कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ बीएसएफ केंपस रोड पर पंजाब निवासी एक युगल को लगभग साढे 18 किलो पोस्त सहित गिरफ्तार किया। यह युगल बीकानेर में लालगढ़ स्टेशन के पास से किसी व्यक्ति से पोस्त लेकर आया था।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि राजेंद्रसिंह और सीमारानी के पास तीन ट्रेवलिंग बैग में लगभग साढे 18 किलो पोस्त मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस युगल को उसी के गांव के एक व्यक्ति मनजीत सिंह उर्फ ज्ञानी ने सिर्फ  4 हजार रुपए  का लालच देकर पोस्ट लेने के लिए बीकानेर भेजा था।

No comments