Breaking News

राजस्थान और पंजाब पुलिस ने मिलकर वाहनों की चेकिंग की, चालान काटे

राजस्थान-पंजाब सीमा पर रविवार को पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर-अबोहर मार्ग पर गुमजल, सादुलशहर अबोहर मार्ग पर राजपुरा के अलावा वजीदपुरा भोमा के समीप दोनों राज्यों की पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान सिर्फ 10 वाहनों के चालान काटे गए।
इस कार्यवाही में राजस्थान की ओर से श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना के प्रभारी सीआई सुमेरसिंह इंदा, जवाहरनगर थाना प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह राठौड और पंजाब पुलिस की तरफ से फाजिल्का के एसएसपी वरिंदरसिंह बराड़ पुलिस कर्मियों सहित शामिल हुए। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

No comments