Breaking News

लाखासर में युवक की सरेआम गोलियां मारकर हत्या

हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव लाखासर में रविवार दोपहर लगभग 3 बजे एक युवक की सरेआम गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक महावीर बिश्नोई को उसके घर के बाहर ही मोटरसाइकिल पर आए एक युवक ने दो गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मोटरसाइकिल युवक तुरंत ही फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से डीएसपी मीनाक्षी सहारण भी शाम को घटनास्थल पर पहुंची। मृतक महावीर के शव को गोलूवाला के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। आज सोमवार को उसका पोस्टमार्टम होगा।

No comments