कम परिणाम देने वाले अध्यापकों का होगा दूरस्थ स्थानों पर ट्रांसफर: दिलावर
श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कम अंकों वाले परीक्षा परिणामों पर अध्यापकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र को सत्रांक में 20 अंक दिए जाते हैं और वह परीक्षा में केवल 13 अंक लाकर पास हो जाता है, तो यह 100प्रतिशत रिजल्ट वास्तविक नहीं माना जाएगा।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि छात्र को 80 में से 40 से कम अंक मिलते हैं, तो विद्यार्थी भले ही पास हो जाए, लेकिन संबंधित शिक्षक को असफल माना जाएगा। ऐसे अध्यापकों का तबादला दूरस्थ स्थानों पर किया जाएगा जैसे कि बारां के शाहाबाद, श्रीगंगानगर बॉर्डर, धौलपुर से झालावाड़ या बाड़मेर से श्रीगंगानगर।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि छात्र को 80 में से 40 से कम अंक मिलते हैं, तो विद्यार्थी भले ही पास हो जाए, लेकिन संबंधित शिक्षक को असफल माना जाएगा। ऐसे अध्यापकों का तबादला दूरस्थ स्थानों पर किया जाएगा जैसे कि बारां के शाहाबाद, श्रीगंगानगर बॉर्डर, धौलपुर से झालावाड़ या बाड़मेर से श्रीगंगानगर।

No comments