Breaking News

राजस्थान सरकार शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध: दिलावर

श्रीगंगानगर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 के भवन का लोकार्पण किया। समारोह में उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में 14 कमरे बनाए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने, विद्यार्थियों पर ध्यान केंद्रित करने और अनुशासनहीन शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

No comments