Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित रक्तदान शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रहित

श्रीगंगानगर में संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। यह शिविर श्री सनातन धर्म महावीर दल प्रांगण में जनसेवा हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हिमांशु बिहाणी, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, और कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी ने सेना के साहस और शौर्य की सराहना करते हुए आयोजन को देशभक्ति से प्रेरित बताया।
अध्यक्ष तरसेम गुप्ता और महामंत्री अमित चुघ 'रोमीÓ ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार जताया।

No comments