Breaking News

महेश नढ़ाणी अध्यक्ष और डॉ. अजीत सोमानी सचिव निर्विरोध निर्वाचित

श्रीगंगानगर में श्री माहेश्वरी सेवा समिति की नई कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को माहेश्वरी भवन में सर्वसम्मति से हुए। चुनाव अधिकारी मनोज चितलंगिया और पर्यवेक्षक शिव शंकर सोमानी व भवानी शंकर पेड़ीवाल की देखरेख में सम्पन्न चुनाव में महेश कुमार नढ़ाणी को अध्यक्ष, डॉ. अजीत सोमानी को सचिव और श्यामसुंदर करवा को उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में रमेश कुमार बिहानी सह सचिव, श्यामसुंदर चांडक कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार चांडक संगठन एवं प्रचार मंत्री शामिल हैं। साथ ही 18 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध चुने गए।

No comments