Breaking News

रेसला ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, व्याख्याताओं की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग

राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. जगदीश कुमार लोहिया के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने 18 मई को श्रीगंगानगर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सौंपकर व्याख्याताओं की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी, अंग्रेजी के साथ ऐच्छिक विषयों के पदों की स्वीकृति और वित्तीय स्वीकृति की मांग की गई है। साथ ही 2023-24 और 2024-25 की डीपीसी, कॉमन सीनियरिटी से पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने, रिक्त पदों की भर्ती, वरिष्ठ व्याख्याता पद पुनस्र्थापन, स्थानांतरण खोलने, और कृषि संकाय को डीपीसी 2020-21 में शामिल करने की मांग की गई।

No comments