Breaking News

ऑपरेशन सिंदूरÓ को समर्पित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

श्रीगंगानगर में एक उम्मीद संस्था के तत्वावधान में हेल्थफिट संस्था की ओर से स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत श्रीगंगानगर जिले में चार स्थानों पर 'ऑपरेशन सिंदूरÓ को समर्पित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। एक उम्मीद संस्था के राजेश यादव ने बताया कि पन्नीवाली ग्राम पंचायत, बाबा फतेह सिंह युवा क्लब व गुरुद्वारा सिंह सभा पन्नीवाली के सहयोग से ग्राम पंचायत पन्नीवाली जाटान तथा ठाकुर सेवा समिति, महादेव युवा मण्डल व पठानवाला सरपंच हरनीत सिंह के सहयोग से ग्राम सिहागांवाली में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

No comments