नशा करने वालों को नशा छोडऩे के लिये प्रेरित करें : डॉ. मंजू
श्रीगंगानगर में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर तंत्र की जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत जिले में जारी गतिविधियों को नियमित रूप से सम्पादित करने के निर्देश देते हुए नशा करने वालों को नशा छोडऩे के लिये प्रेरित करने में सभी सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।
नशा मुक्ति अभियान के तहत अब तक हुई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य संगठनों का भी सहयोग लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिये गंभीरतापूर्वक मुहिम चलाई जाये। नशा मुक्ति केन्द्रों, मेडिकल स्टोर्स सहित अन्य संस्थाओं के रिकॉर्ड संधारण के निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जाये।
नशा मुक्ति अभियान के तहत अब तक हुई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य संगठनों का भी सहयोग लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिये गंभीरतापूर्वक मुहिम चलाई जाये। नशा मुक्ति केन्द्रों, मेडिकल स्टोर्स सहित अन्य संस्थाओं के रिकॉर्ड संधारण के निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जाये।
No comments