Breaking News

पुरानी धानमंडी में पिड़ पर रखा गेहूं चोरी

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे की पुरानी धानमंडी में पिड़ पर रखा गेहूं चोरी हो गई। यह गेहूं एक व्यापारी का था। पुलिस ने अज्ञात चेारों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फर्म बृजलाल किशोरचंद के संचालक किशोरचन्द्र अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि गेहूं का सीजन चल रहा है। धानमंडी में गेहूं भरा हुआ है। एफसीआई द्वारा उठाव नहीं होने पर पिड़ पर गेहूं का स्टॉक पड़ा था। 23 मई व 24 मई को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्ति पिड़ के नीचे रखे गेहूं के 20-25 थैले चोरी करके ले गये। कैमरे में दो व्यक्ति गेहूं चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

No comments