श्रीगंगानगर में दो सरकारी गाडिय़ों की रेस के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर घायल
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो सरकारी विभागों की गाडिय़ां तेज रफ्तार में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दौड़ रही थीं। इसी दौरान राधे-राधे एनक्लेव कॉलोनी की ओर से मेन रोड पर आ रहे मोटरसाइकिल सवार अजहर अली को टक्कर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना मौसम विभाग रोड पर ओवरब्रिज और मीरा चौक के बीच हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर अजहर अली को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने लापरवाह चालकों को फटकार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments