श्रीगंगानगर में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरू
जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर और राजस्थान क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मंगलवार को बिहाणी खेल मैदान में हुई। सचिव विनोद सहारण ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन्हें अलग-अलग समूहों में बांटकर बीसीसीआई लेवल टू कोच निशानसिंह, लेवल वन कोच धीरज शर्मा, सुशील पूनिया और जोवनप्रीत प्रशिक्षण दे रहे हैं।
शिविर में योगा क्लास भी शामिल है, जिसका प्रशिक्षण देवकरण गोदारा दे रहे हैं। उद्देश्य है कि खिलाडिय़ों की स्किल बढ़ाकर उन्हें जिला स्तर की टीम के लिए तैयार किया जाए और फिर आयु वर्ग के आधार पर टीमें बनाई जाएं। शिविर का संयोजन शीशपालसिंह राठौड़ को सौंपा गया है। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 6 से 9 बजे तक आयोजित होगा और इसका समापन 20 मई को होगा।
No comments