Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर से कुल्फी बेचने वाले युवक की मौत

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर कुल्फी बेचने वाले युवक राजूराम बावड़ी की मौत हो गई। राजूराम, घड़साना के चक 1-जीडी वार्ड 13 का निवासी था और 3 मई की रात लगभग 8 बजे कुल्फी बेचते हुए मोटरसाइकिल से अनूपगढ़ से घड़साना की ओर जा रहा था। चक 4-के में नर्सरी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वाहन मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल राजूराम को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बीकानेर रैफर किया गया। 4-5 मई की रात उसकी मृत्यु हो गई। उसके पिता चंदूराम की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments