बिरला पब्लिक स्कूल में मनाया दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस
श्रीगंगानगर के बिरला पब्लिक स्कूल में मंगलवार 6 मई को दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. नितेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
दादा-दादी और नाना-नानी के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं और युगल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य डॉ नितेश कुमार सिंह ने बुज़ुर्गों को समाज की जड़ें बताते हुए उनके सम्मान को आवश्यक बताया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
No comments