16 मई को हनुमानगढ़ बंद, विशाल रैली और आम सभा का आयोजन
प्रकृति बचाओ आंदोलन के अंतर्गत राजस्थान ट्री प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर 16 मई को हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन के मुख्य बाजार बंद रहेंगे। यह बंद श्री जम्भेश्वर प्राणी हितकारी समिति के तत्वावधान में सर्व समाज द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु कानून बनाने की मांग को राज्य सरकार तक पहुँचाना है।
यह आंदोलन 18 जुलाई 2024 को बीकानेर से शुरू हुआ था और अब तक आठ जिलों में इसका समर्थन मिल चुका है। हनुमानगढ़ नवां जिला होगा। इस दिन सुबह जम्भेश्वर चौक से वाहन रैली निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगी, जहां आम सभा का आयोजन होगा।
\
No comments