Breaking News

तृतीय वार्षिक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन महोत्सव प्रारंभ

हनुमानगढ़ टाउन के चोतीना कुआं स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार से तृतीय वार्षिक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह धार्मिक आयोजन पांच दिनों तक चलेगा और 11 मई तक प्रतिदिन अखंड राम नाम का जाप होगा। उद्घाटन पूजा, आरती और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें महंत गंगाराम जी और बाबा शांति दास जी उपस्थित रहे। 

आयोजन की पूर्व संध्या पर ध्वजा पद यात्रा निकाली गई जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 8 मई को श्री श्याम बाबा का जागरण मंदिर परिसर में होगा, जिसमें 'जय श्री श्याम परिवार कला मंडलÓ भजन प्रस्तुत करेगा।

No comments