फसल बीमा योजना में धांधली को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच दो दौर की वार्ता बेनतीजा
श्रीगंगानगर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में धांधली के आरोपों को लेकर किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से दो दौर की वार्ता की, जो बेनतीजा रही। किसान नेताओं का आरोप है कि क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है और फसल खराबे के बाद भी बीमा क्लेम नहीं दे रही।
वार्ता में एडीएम सुभाष कुमार, एसडीएम रणजीत कुमार और एडीएम (सतर्कता) रीना छींपा शामिल हुए, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें उचित क्लेम नहीं मिला, तो वे 8 मई को गजसिंहपुर में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
No comments