केमिस्ट ने डॉक्टर बनकर युवक का इलाज किया, हालत बिगडऩे पर हुई मौत
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के अहमदपुरा गांव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले बलविंदरसिंह पर बिना डॉक्टरी डिग्री के इलाज करने का आरोप लगा है, जिससे एक युवक की जान चली गई। पीडि़त परिवार के अनुसार, 22 मार्च को धर्मेंद्र जाट बीमार हुआ तो बलविंदरसिंह ने खुद को डॉक्टर बताकर उसे दवाएं दीं।
हालत में सुधार न होने पर उसने ब्लड सैंपल भी लिया, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई। धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 24 मार्च को उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत धर्मेंद्र के भाई सुरेंद्र जाट ने चिकित्सा विभाग को दी।
No comments