Breaking News

व्यापारी ने विदेश से लौटे किसान से राशि मांगी, तो कर दी मारपीट

श्रीविजयनगर में खाद, बीज पेस्टीसाइड के व्यापारी ने उधार दिये सामान की राशि मांगी, तो व्यापारी की दुकान पर आकर मारपीट कर दी गई। सामान उधार लेने के बाद किसान विदेश चला गया था। वापिस लौटा, तो व्यापारी ने अपनी राशि मांगी, तो झगड़ा हो गया।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 12 निवासी व्यापारी सोहनलाल ने रिपोर्ट दी कि गांव 6 एपीडी निवासी बलजीत सिंह मेरी दुकान से खाद, बीज पेस्टीसाइड उधार लेकर गया था। इसकी रकम तीन लाख 87 हजार 854 रुपए थी। इसके बाद पांच-सात साल पहले बलजीत सिंह विदेश चला गया। इसके वापिस आने का पता चलने पर मैं अपनी मुनीम चन्द्रभान के साथ बलजीत सिंह के घर गया। वहां  मिले उसके भाई ने बलजीत सिंह से बात करवाई, तो उसने कहाकि मैं बाहर आया हुआ।

No comments