धौलपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई:बिना परमिट पत्थर ले जा रहे युवक को पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
धौलपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विरजा मोड पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। ट्रॉली में सफेद पत्थर का ब्लॉक लदा हुआ था।
चालक ओमवीर (20) से जब पत्थर ले जाने का लाइसेंस और परमिट मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया। ओमवीर धौलपुर जिले के प्यारे की खिरकारी धौन्ध का रहने वाला है।
पुलिस ने ओमवीर को धारा 303(2), बीएनएस और फॉरेस्ट एक्ट की धारा 41, 42 तथा एमएम आरडी एक्ट की धारा 4/21 के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया।
चालक ओमवीर (20) से जब पत्थर ले जाने का लाइसेंस और परमिट मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया। ओमवीर धौलपुर जिले के प्यारे की खिरकारी धौन्ध का रहने वाला है।
पुलिस ने ओमवीर को धारा 303(2), बीएनएस और फॉरेस्ट एक्ट की धारा 41, 42 तथा एमएम आरडी एक्ट की धारा 4/21 के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया।
No comments