90 मीटर क्लब में शामिल हुए 'गोल्डन बॉयÓ चोपड़ा, पीएम मोदी ने दी बधाई
Óगोल्डन बॉयÓ नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग-2025 में इतिहास रच दिया। लीग में जबरदस्त भाला फेंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने को चोपड़ा की 'शानदार उपलब्धिÓ बताया। चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंककर अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़े। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था।
No comments