Breaking News

वेयर हाउस से सरसों से भरे 53 बैग चोरी

श्रीविजयनगर  कस्बे में स्थित निजी कम्पनी के वेयर हाउस से अज्ञात चोर सरसों के बैग चोरी करके ले गये। मैनेजर मौके पर पहुंचा, लेकिन चोरों को पकड़ नहीं सका। उसने पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ नहीं लग पाये।
पुलिस के अनुसार गांव शिवपुरी निवासी हरीप्रकाश कुम्हार ने रिपोर्ट दी कि मैं पारस स्टोरेज वेयर हाउस, एनसीएमएल कम्पनी में मैनेजर हूं। दूसरी कम्पनी के गार्ड की सूचना पर 9 मई की रात 3 बजे मैं वेयर हाउस पहुंचा। वेयर हाउस का ताला टूटा हुआ था। स्टॉक की गिनती में 53 बैग सरसों गायब मिले। मैंने एक पिकअप गाड़ी को जाते हुए देखा और पीछा किया, लेकिन तेजगति से भाग गई। जीप के नम्बर प्लेट भी नहीं थी। अज्ञात व्यक्ति सरसों के बैग चोरी करके ले गये।

No comments