श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में श्याम संकीर्तन कल
श्रीगंगानगर के सिद्ध धाम श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर, सुदामा नगर में रविवार को बाबा श्याम का संकीर्तन सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न होगा।
मंदिर के सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि यह संकीर्तन शाम 7 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे बाबा श्याम के जयकारों से संपन्न होगा। मंदिर प्रांगण में भजन प्रवाहक विशाल सोडा,दीपांशु शर्मा आदि भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाएंगे। शेरेवाला ने बताया कि आगामी 23 मई को पावन एकादशी पर्व है। इस दिन विभिन्न स्थानों से बाबा श्याम को श्याम प्रेमी ध्वजाएं अर्पित करेंगे।
मंदिर के सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि यह संकीर्तन शाम 7 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे बाबा श्याम के जयकारों से संपन्न होगा। मंदिर प्रांगण में भजन प्रवाहक विशाल सोडा,दीपांशु शर्मा आदि भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाएंगे। शेरेवाला ने बताया कि आगामी 23 मई को पावन एकादशी पर्व है। इस दिन विभिन्न स्थानों से बाबा श्याम को श्याम प्रेमी ध्वजाएं अर्पित करेंगे।
No comments