Breaking News

लेफ्ट आर्म स्पीनर मानव सुथार भारत 'एÓ टीम में चयनित

श्रीगंगानगर निवासी मानव सुथार का भारत 'एÓ टीम में चयन हुआ है। सुथार ने एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा होकर जिला क्रिकेट संघ, श्रीगंगानगर की ओर से संचालित एकेडमी में 12 वर्ष की आयु में खेलना प्रारम्भ किया।
साथ ही जिला क्रिकेट संघ, श्रीगंगानगर के मुख्य कोच धीरज शर्मा, बीसीसीआई लेवल के सान्निध्य में प्रशिक्षण प्रारम्भ किया और अण्डर 14 व 16 के श्रीगंगानगर के कप्तान के रूप में खेलते हुए श्रीगंगानगर को विजयी बनाया।
सुथार ने अण्डर - 16, 19 व अण्डर-23 में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन किया। लगातार 10 वर्षों तक बीसीसीआई के सभी फार्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रणजी ट्रॉफी में चयनित हुआ।

No comments