बाइक चोरी का सिलसिला जारी
रायसिंहनगर शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की निष्क्रियता से आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। ताजा मामला ब्राह्मण सभा के पास घटित हुआ, जहां दिनदहाड़े एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी हो गई। वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को बड़ी आसानी से बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में शहर में बाइक चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। मीडिया कर्मियों, होमगार्ड जवानों और व्यापारियों की बाइकें तक चोरी हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन किसी भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है। न कोई चोर पकड़ा गया है, न ही कोई चोरी की बाइक बरामद की गई है।
No comments