नगर परिषद शहर की इंदिरा वाटिका में बनाएगी बेस्ट एंड वेल्थ पार्क
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर स्थित इंदिरा वाटिका में नगर परिषद की ओर से बेस्ट एंड वेल्थ पार्क विकसित किया जाएगा। इसके पीछे स्वायत शासन विभाग का मकसद है कि पार्क में पड़े अनुपयोगी सामान का उपयोग करना है, ताकि उन वस्तुएं से किसी प्रकार की सामग्री को बनाने में मदद मिल सके। निकाय के अधिकारियों की माने तो पुराने टायर, खराब कैरेट, इलेक्ट्रिसिटी पोल, किसी भी प्रकार पॉलिथीन, बोतलें, एक रंग की पन्नी सहित दूसरे अनुपयोगी सामान को इस्तेमाल करते हुए बेस्ट टू वेल्थ पार्क विकसित किया जाएगा।
नगर परिषद के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में बेस्ट एंड वेल्थ पार्क जवाहरनगर स्थित इंदिरा वाटिका में बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव 8 मई को नगर परिषद की ओर से डीएलबी को भिजवाया गया है।
नगर परिषद के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में बेस्ट एंड वेल्थ पार्क जवाहरनगर स्थित इंदिरा वाटिका में बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव 8 मई को नगर परिषद की ओर से डीएलबी को भिजवाया गया है।
No comments