सेना के पराक्रम को सलाम के लिए मानव शृंखला बनाई
श्रीगंगानगर. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के आतंकवादियों के जवाब देने हेतु भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सलाम करने के लिए सामाजिक संगठन 'गूंजÓ व 'फे्रंड्स ऑफ नेचरÓ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रामदेव बाबा मंदिर प्रांगण में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मानव शृंखला का आयोजन किया गया। इनमें स्वर्णकार सभा श्रीगंगानगर,मैप ऑफ हैप्पीनेस,सामाजिक एकता मंच, श्रेष्ठा संपूर्ण भारतीय मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला संगठन श्रीगंगानगर, हिन्दू जागरण मंच, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा आदि संस्थाएं मौजूद रही।
स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष आकाशदीप ठाकराण ने बताया कि जो आज तक कोई देश नहीं कर पाया वो हमारे देश भारत की सेना ने वह कर दिखाया है केवल दुश्मन देश में घुसकर ही नहीं मारा बल्कि उनके हर हमले को नाकाम कर दिया।
स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष आकाशदीप ठाकराण ने बताया कि जो आज तक कोई देश नहीं कर पाया वो हमारे देश भारत की सेना ने वह कर दिखाया है केवल दुश्मन देश में घुसकर ही नहीं मारा बल्कि उनके हर हमले को नाकाम कर दिया।

No comments