एमजेएफ शेरेवाला प्रांतीय सचिव नियुक्त
श्रीगंगानगर में लॉयन्स इन्टरनेशनल के प्रांत 3233 ई,1 का प्रांतीय अधिवेशन 'शिखरÓ जो कि 19 व 20 मई को भरतपुर में हुआ। इसमें सत्र 2025-26 के लिए निर्वाचित हुए प्रांतपाल एमजेएफ सुधीर बाजपेयी ने अपनी आगामी टीम में एमजेएफ प्रदीप बंसल शेरेवाला को प्रांतीय सचिव के पद पर नियुक्त किया। एमजेएफ शेरेवाला ने आगामी प्रांतपाल एमजेएफ सुधीर बाजपेयी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि प्रांत के प्रत्येक रीजऩ में ओरिएंटेशन के कार्यक्रम आयोजित कर नए व पुराने लॉयन साथियों को सेवा कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

No comments