Breaking News

मोटरसाइकिलों में भिडंत में बालिका और किशोर की मौत दो युवतियों समेत तीन घायल

श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घडसाना थाना क्षेत्र में चक 5-जेएम के पास गुरुवार सुबह दो मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गए। एक मोटरसाइकिल पर तीन तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे। इस हादसे में 16 वर्षीय किशोर और 12 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई। दो युवतियों समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे यह भीषण हादसा हुआ। मरने वालों की पहचान चक 3-डीडी निवासी विष्णु उर्फ विजय और कुम्हारवाला सलेमपुरा निवासी नव्या के रूप में हुई है। घायलों में मृतक विष्णु की बुआ द्रौपदी भी शामिल है। दूसरे मोटरसाइकिल पर चक 17-एमएल लूणिया निवासी उजागरराम और उर्वशी सवार थे। यह दोनों भी बुरी तरह से घायल हो गए।

No comments