रावतसर में मार्बल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में लाखों की चोरी
नुमानगढ़ जिले के रावतसर शहर में नोहर मार्ग पर बस अड्डा से कुछ ही दूरी पर मार्बल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दो दुकानों में रात्रि के समय लाखों की चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक रावतसर निवासी बनवारी लाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसके पुत्र रविंद्र की स्मार्ट सिटी मॉल और रवि मार्बल के नाम से दुकानों में 20-21 मई की रात को चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है।
बनवारी लाल कुम्हार ने बताया कि वे 20 मई की रात लगभग 8 बजे दुकानें मंगल करके घर आ गया थे। अगले दिन सुबह दुकान पर जाने पर ताले टूटे हुए थे ।
बनवारी लाल कुम्हार ने बताया कि वे 20 मई की रात लगभग 8 बजे दुकानें मंगल करके घर आ गया थे। अगले दिन सुबह दुकान पर जाने पर ताले टूटे हुए थे ।

No comments