Breaking News

रिको औद्योगिक क्षेत्र में संदिग्ध यूरिया के 1352 बैग जब्त

हनुमानगढ़ के रिको इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एस.एस. ब्लो केमिकल लिमिटेड इकाई पर कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी कर संदिग्ध यूरिया के 1352 बैग जब्त किए। इन बैग्स पर औद्योगिक उपयोग हेतु अंकित था, पर गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई।
संयुक्त निदेशक कृषि के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई जिसमें कृषि अधिकारी कुलवंत सिंह और डॉ. संजीव कुमार शामिल रहे। मामले को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन माना गया है। इकाई को नोटिस जारी किया गया है और गुणवत्ता जांच हेतु यूरिया के 4 नमूने लिए गए हैं।

No comments