Breaking News

राज्य निर्वाचन आयुक्त गुप्ता ने की अणुव्रत समिति की सराहना

राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने अणुव्रत समिति की स्थानीय इकाई की सराहना की है। समिति के सचिव इंजी. राहुल जैन ने बताया कि गत दिवस श्रीगंगानगर दौरे के समय गुप्ता एवं अन्य विशिष्ट जनों को समिति के अध्यक्ष राजकुमार जैन आदि ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश देते कपड़े के थैले भेंट किए। सभी ने पॉलीथिन को पर्यावरण का दुश्मन बताते हुए जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई।
सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा एनके सोलंकी, रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री प्रवीण नागपाल आदि भी थैला वितरण के समय मौजूद थे।

No comments