Breaking News

नशीली गोलियों व कैप्सूल सहित युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में मनोरोग नशा मुक्ति केन्द्रों में किस कदर युवाओं का नशा छुड़वाया जाता है, इसका खुलासा हिन्दुमलकोट थाना पुलिस द्वारा एक युवक को नशीली दवाईयों सहित पकड़े गये युवक से पूछताछ में हुआ। पुलिस ने इस युवक को नशीले कैप्सूल व दवाईयों सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने मय पुलिस जाब्ता गश्त करने के दौरान सी माइनर नहर से दुल्लापुरकेरी जाते हुए बाइक सवार जसवंत सिंह उर्फ बूटा सिंह निवासी दुल्लापुरकेरी को काबू करके उसके कब्जा से 110 नशीली गोलियां, 320 नशीले कैप्सूल बरामद किये। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नशीली गोलियां 18 मई को नेहरू पार्क श्रीगंगानगर के निकट स्थित दुर्गा मनोरोग नशा मुक्ति केन्द्र से 3600 रुपए में लेकर आया था।

No comments