Breaking News

कई गांवों में कल चार घंटे बंद रहेगी बिजली


220 केवी जीएसएस उद्योग विहार श्रीगंगानगर पर 23 मई शुक्रवार को नए 132/33 50 एमवीए ट्रांसफार्मर के इंस्टालेशन कार्य के कारण चार घंटे बिजली बंद रहेगी। उद्योग विहार स्थित 220 केवी जीएसएस के अधिशासी अभियंता नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि 33केवी नेतेवाला, मनफूलसिंहवाला, लालगढ़ छावनी, लालगढ़ जाटान ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई सुबह 06 से 10 बजे तक बंद रहेगी।

No comments