Breaking News

मार्बल मिस्त्रीकी संदिग्ध मौत का मामला

श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में गांव बख्तांवाली में रहने वाले मार्बल मिस्त्री की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जिला सिविल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। जांच अधिकारी एएसआई महेन्द्र ने बताया कि मृतक 23 वर्षीय राकेश पुत्र ओमप्रकाश की लाश नहर से बरामद हुई थी। परिजनों द्वारा उसकी मौत पर संदेह जताये जाने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल मृतक के चचेरे भाई भानू निवासी 13 क्यू की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करके अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है।

No comments