कार सवार युवक डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के रावला पुलिस ने 365 हैड में पुलिस चौकी के सामने कार सवार एक युवक को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी नवनीत सिंह ने बताया कि 365 हैड पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक कार पुलिस को देख कर वापिस जाने लगी। इसी दौरान कार को पकड़ कर तलाशी ली, इसमें 24 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार सवार युवक की पहचान अर्जुन सिंह चनण बावरी नविासी चक 2 केवाईडी खाजूवाला के रूप में हुई। पोस्त बरामद करने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी नवनीत सिंह ने बताया कि 365 हैड पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक कार पुलिस को देख कर वापिस जाने लगी। इसी दौरान कार को पकड़ कर तलाशी ली, इसमें 24 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार सवार युवक की पहचान अर्जुन सिंह चनण बावरी नविासी चक 2 केवाईडी खाजूवाला के रूप में हुई। पोस्त बरामद करने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments