प्रशासन से वार्ता में बनी सहमति, किसानों का पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित
श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त किसान मोर्चे से जुड़े किसान नेताओं की आज सुबह जिला कलेक्टर डॉ. मंजू से वार्ता सफल होने पर किसानों ने पुतले दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। वार्ता में जिला कलेक्टर और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता (जनरल) अमरजीत मेहरड़ा की ओर से गंगनहर का शेयर स्थिर रहने का आश्वासन दिए जाने पर किसान नेता मान गए।
दोनों अधिकारियोंं ने कहा कि गंगनहर में 100-50 क्यूसेक पानी को छोड़कर हमारा प्रयास रहेगा कि गंगनहर में पानी की मात्रा स्थिर रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अपने मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन कर किसान नेताओं की मुख्य अभियंता (जनरल) अमरजीत मेहरड़ा से बात करवाई। बातचीत के दौरान मेहरड़ा ने गारंटी ली कि किसी भी तरह से किसानों का हक प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल को जयपुर में सिंचाई मंत्री से मिलवाकर उनकी पानी संबंधी समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
दोनों अधिकारियोंं ने कहा कि गंगनहर में 100-50 क्यूसेक पानी को छोड़कर हमारा प्रयास रहेगा कि गंगनहर में पानी की मात्रा स्थिर रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अपने मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन कर किसान नेताओं की मुख्य अभियंता (जनरल) अमरजीत मेहरड़ा से बात करवाई। बातचीत के दौरान मेहरड़ा ने गारंटी ली कि किसी भी तरह से किसानों का हक प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल को जयपुर में सिंचाई मंत्री से मिलवाकर उनकी पानी संबंधी समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
No comments