किसान को खजूर के पौधे सप्लाई करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगे
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र के गांव संतपुरा में रहने वाले एक किसान को खजूर के पौधे सप्लाई देने का झांसा देकर उससे दो लाख रुपए ठग लिये गये। ठगी के शिकार किसान ने डेढ़ वर्ष बाद मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त किसान पृथ्वी सिंह ने रिपोर्ट दी कि धु्रवराज गोदारा निवासी जाखड़ावाली मेरे गांव में आया। ध्रुवराज गोदारा ने बताया कि मेरे पास खजूर के पौधे हैं। यह पौधे अतुल नर्सरी जोधपुर से बिलशुदा हैं। यह पौधे लगाओ, अच्छी कमाई होगी। मैं उसके विश्वास में आ गया। 70 पौधे का सौदा दो लाख रुपए में हुआ।
पुलिस के अनुसार पीडि़त किसान पृथ्वी सिंह ने रिपोर्ट दी कि धु्रवराज गोदारा निवासी जाखड़ावाली मेरे गांव में आया। ध्रुवराज गोदारा ने बताया कि मेरे पास खजूर के पौधे हैं। यह पौधे अतुल नर्सरी जोधपुर से बिलशुदा हैं। यह पौधे लगाओ, अच्छी कमाई होगी। मैं उसके विश्वास में आ गया। 70 पौधे का सौदा दो लाख रुपए में हुआ।
No comments