Breaking News

सेतिया कॉलोनी में बदमाशों ने महिला को घायल कर सोने की बालियां लूटीं

श्रीगंगानगर में चार दिन में महिला से लूटपाट की दूसरी घटना हो गई। इस बार बदमाशों ने सोने की बालियां लूटने के लिए महिला को किसी वस्तु से चोट मार कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार सेतिया फॉर्म कॉलोनी की गली नंबर 3 में यह घटना सोमवार शाम लगभग 3:40 बजे हुई।
वीनारानी नामक एक अधेड़ महिला अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक ने अचानक उसके सिर में कोई चोट मारी और उसके कानों में पहनी सोने की बालियां झपट कर फरार हो गए।

No comments