Breaking News

रेलगाड़ी और बस में यात्रियों के 20 लाख के जेवरात चोरी

हनुमानगढ़ जिले में रेलगाड़ी और बस में यात्रा कर रहे लोगों के लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के सोने- चांदी के जेवराज चोरी हो गए। एक हफ्ते में यह दो घटनाएं हुई हैं। पहली घटना भादरा थाना इलाके में बस में यात्रा कर रहे बहन-भाई के साथ हुई। जबकि दूसरी घटना रेलगाड़ी द्वारा नोहर से श्रीगंगानगर आ रहे एक दंपति के साथ हुई है।
हनुमानगढ़ जीआरपी के अनुसार श्रीगंगानगर की रमेश कॉलोनी निवासी और जोधपुर हाईकोर्ट में कार्यरत मोनू विगत 24 मई को नोहर से श्रीगंगानगर को जाने वाली सवारी रेलगाड़ी में पत्नी के साथ सवार हुआ था। शाम को गाड़ी हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकी। इसके बाद जैसे ही रेलगाड़ी श्रीगंगानगर को रवाना हुई मोनू ने ऊपर की सीट पर रखे अपने एक बैग में से मोबाइल चार्ज निकलना चाहा तो बैग पहले से खुला हुआ था। बैग में रखे लगभग 10 तोला सोने के और 20 तोला चांदी के गहने नहीं मिले। मोनू द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
दूसरी घटना भादरा थाना इलाके में 19 मई को हुई ,जिसका मुकदमा भी सोमवार को दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक भादरा थाना क्षेत्र के गांव किराडा छोटा निवासी राजेंद्र ब्राह्मण द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments