Breaking News

हनुमानगढ़ में दो लैब का औचक निरीक्षण

हनुमानगढ़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को शहर की दो ब्लड जांच लैब का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में यूके लैब को निर्धारित मानकों की पूर्ति न करने और बिना पंजीयन के संचालन के कारण तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।
निरीक्षण में लैब में न तो पंजीकृत चिकित्सक था और न ही लैब टेक्नीशियन की मान्य डिग्री। लैब के पास कचरा निस्तारण और रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
दूसरी विनायक डायग्नोस्टिक लैब से भी आवश्यक दस्तावेज मौके पर नहीं मिल पाए, जिसे सभी दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. शर्मा ने चेतावनी दी कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित लैब पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments