Breaking News

घर के बाहर सोए परिवार पर लाठी-डंडों से मारपीट और पथराव

श्रीगंगानगर में हिंदूमलकोट मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के सामने शास्त्री बस्ती में रविवार रात लगभग 11 बजे अपने घर के बाहर सोए एक परिवार के सदस्यों पर आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों तथा एट पत्थरों से पथराव कर दिया, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक रमेश नेहरा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर राहुल, लाला देवनगर, बद्री के भाई चंदन आदि 5-6 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया। रमेश ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य खाना खाकर रात 11 बजे घर के बाहर सोए हुए थे। अचानक ही आए पांच-छ: युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

No comments