Breaking News

पानी की किल्लत, टंकी पर चढ़े लोग:बोले- 3 महीने से ज्यादा परेशानी, विभाग ने शाम तक सप्लाई का दिया आश्वासन

सीकर के धोद कस्बे में दीपनगर और लुहारों के मोहल्ले में पिछले 3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही। इसके विरोध में आज स्थानीय लोग कस्बे की पानी की टंकी पर चढ़ गए। जलदाय विभाग की ओर से आज शाम तक पानी सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब डेढ़ से दो घंटे बाद लोग नीचे उतरे।
टंकी पर चढऩे वाले जितेंद्र पुजारी सहित अन्य लोगों ने बताया- पिछले करीब 3 साल से इलाकों में पानी की सप्लाई की समस्या है। 3 महीने से तो लोग काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं। पहले भी कई बार विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में बताया लेकिन केवल आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते थे।

No comments