अगर आपके बच्चे में भी है टेलेंट, तो सरकार खोज रही ऐसे हुनरबाजों को
केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के आवेदन मंगवाए हैं. यह पुरस्कार 18 वर्ष से कम आयु के उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट योगदान दिया है। जिला कलक्टर हरजीलाल अटल ने बताया है कि सभी नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। इस साल आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है। आवेदक को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए चयन कर आवेदन करना होगा।
No comments