भजनलाल सरकार बेटियों को हर साल देगी 15 से 40 हजार रुपए
राजस्थान सरकार ने बेटियों के लिए एक खास योजना शुरू की है। सरकार चाहती है कि राज्य की बेटियां आत्मनिर्भर बनें और खेती के क्षेत्र में आगे बढ़ें। इसलिए, 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने वाली छात्राओं को हर साल 15 हजार से 40 हजार रुपए तक की मदद मिलेगी। यह योजना उन छात्राओं के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और खेती को सिर्फ खेत तक ही नहीं, बल्कि मैनेजमेंट संस्थानों तक ले जाना चाहती हैं। राजस्थान सरकार बेटियों को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। सरकार का मानना है कि बेटियां अब खेतों से लेकर रिसर्च लैब तक अपनी पहचान बनाएंगी। योजना ेमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।
No comments