Breaking News

सगाई समारोह में महिला को डीजे पर नचाने को लेकर झगड़ा




हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव साबुआना में आयोजित सगाई समारोह में एक महिला को जबरन डीजे पर नाचने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। हमले में महिला, उसका बेटा व रिश्तेदार सहित चार जने घायल हो गये। घायलों को टिब्बी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव खाराखेड़ा निवासी मखन बावरी ने रिपोर्ट दी कि मैं अपनी रिश्तेदार मेल कौर निवासी साबुआना के पुत्र सुखमंदर की सगाई में अपनी पत्नी रेशमा, पुत्र रवि, भाई मलकीत ङ्क्षसह, मलकीत की पत्नी जीत कौर वपुत्र लवप्रीत सिंह के साथ आया हुआ था। रात करीब साढ़े नौ-दस बजे डीजे बज रहा था। लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान मोती सिंह शराब के नशे में आया।

No comments