कार सवार युवक-युवती हेरोइन सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस ने भारत माला सड़क पर रोजड़ी के पास बने फ्लाई ओवर के निकट स्विफ्ट कार में सवार एक युवक व युवती को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि चक 27 ए निवासी सरबजीत सिंह व इसी गांव में रहने वाली राणो बाई रायसिख को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 30 ग्राम हेरोइन बरामद करके इनकी कार को जब्त कर लिया गया है।
No comments