Breaking News

रिमांड के दौरान अहम खुलासे होने की संभावना




श्रीगंगानगर कोतवाली और जवाहरनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग कार्यवाही के दौरान विदेशी पिस्तोलों, हेरोइन व कारतूसों सहित गिरफ्तार पांच बदमाश रिमांड अवधि के दौरान अहम खुलासे कर सकते हैं। दोनों थानों की पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया है। इनके तार गैंगस्टरों से जुड़े होने की आशंका जताई गई है। पकड़े गये युवकों में से एक युवक देवेन्द्र भांभू दमकल विभाग में संविदा कर्मी लगा हुआ था।
जानकारी के अनुसार सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामेश्वरलाल ने श्रीगंगानगर की वाटरवक्र्स कॉलोनी निवासी देवेन्द्र भांभू पुत्र चुन्नीलाल, 6 ए छोटी निवासी सुभाष पुत्र ओमप्रकाश व सतनाम सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 330 ग्राम हेरोइन, पांच विदेशी पिस्तोल, 29 जिंदा कारतूस व एक बरामद की थी। एसआई रामेश्वरलाल की ओर से इनके खिलाफ दर्ज करवाये मुकदमे की जांच जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

No comments